-24 घंटों में आए 67,151 नए केस, 1059 लोगों की मौत
-ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 76.29
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 32 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 32,34,475 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1059 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 59,449 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 7,07,267 एक्टिव मरीज हैं । वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में 63 हजार से ज्यादा ठीक हो गए हैं। कोरोना से अबतक 24,67, 759 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 76.29 प्रतिशत हो गया है।