वाराणसी में अराजकतत्वों ने तोड़ी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा, हंगामा
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के गड़खरा गांव के किनारे स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजकतत्वों ने तोड़ दी। बुधवार को क्षतिग्रस्त प्रतिमा देख लोग आक्रोशित हो गये। गांव के दलित लामबंद होकर मुख्य सड़क भोजूबीर-थानागद्दी मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गये। उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और नई मूर्ति लगाने की मांग करने लगे। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसडीएम पिंडरा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भी फोर्स के साथ पहुंच गये। लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी जयप्रकाश, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह, फूलपुर थाना प्रभारी सनवर अली के समझाने और नई मूर्ति लगवाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया।
प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले कांग्रेस नेता राजीव कुमार उर्फ राजू राम ने कहा कि गड़खरा गांव में पंचायत भवन के पास ग्राम सभा की जमीन पर 24 वर्ष पहले से डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। देर रात कुछ अराजकतत्वों ने मूर्ति का सिर तोड़ कर अलग कर दिया। सुबह लोगों की निगाह इस पर गई तो नाराजगी बढ़ गई। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है, अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी पिंडरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ागांव तथा थानाध्यक्ष बड़ागांव, फूलपुर के साथ बैठक की गई है। जिसमें मूर्ति को तोड़ने तथा अनुसूचित जाति, सामान्य व पिछड़े जातियों के बीच विवादों को लेकर समीक्षा की गई। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्दश दिया गया है।