उप्र में कोरोना के 51,317 सक्रिय मामले, चौबीस घंटे में मिले 5,898 नए मरीज
लखनऊ। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटें में कोरोना के 5,898 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 51,317 हो गई है। राज्य में 1,48,562 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक 3,141 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में मंगलवार को कुल 1,44,802 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 49,41,679 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।
राज्य में वर्तमान में कुल संक्रमित मरीजों में से 25,279 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। अब तक 83,575 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा चुके हैं। इनमें 58,296 लोगों के इलाज का समय पूरा होने पर उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है। वहीं 2,341 लोग निजी अस्पतालों, 250 मरीज एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी और शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।