ब्रेकिंगमनोरंजन

रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मांगी मुंबई पुलिस से मदद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ जारी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती का नाम ड्रग्स लेने और खरीदने में भी आया है। सुशांत के निधन के बाद से रिया की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच रिया चक्रवर्ती ने इंस्टग्राम पर वीडियो पोस्ट कर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

https://www.instagram.com/p/CEYg61Nnwoe/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल सुशांत सुसाइड मामले में रिया का नाम बार-बार सामने आ रहा है। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।रिया और उनके परिवार का नाम बार-बार सामने आने के बाद उनके घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। रिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से तमाम मीडियाकर्मी रिया चक्रवर्ती के पिता को घेरकर सवाल पूछने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे बचते बचाते उनके पिता घर के अंदर आते हैं।
रिया ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-‘यह मेरे बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर का है। इस वीडियो में जो शख्स है वो मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं। हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे और मेरे परिवार के जीवन को खतरा है। हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया और यहां तक कि वहां गए भी, कोई मदद नहीं मिली। हमने जांच अधिकारियों को सूचित किया कि उन तक पहुंचने में हमारी मदद करें, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। यह परिवार कैसे रह पाएगा? हम केवल सहायता मांग रहे हैं, विभिन्न एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए जिन्होंने हमें जांच के लिए बुलाया है। मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि कृपया सुरक्षा प्रदान करें, ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें। कोविड के समय में मेरे परिवार के सुरक्षा के लिए, इन बुनियादी कानून और व्यवस्था प्रतिबंधों को प्रदान करने की आवश्यकता है, धन्यवाद।’

Related Articles

Back to top button