अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग

महिला आरक्षी ने किया प्रेम विवाह, पिता-पुत्र ने की दामाद की हत्या, तीन गिरफ़्तार

जालौन। उरई नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात को महिला आरक्षी के पिता ने बेटे और साले के साथ मिलकर दमाद की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों को धर दबोचा। प्रेम विवाह से नाराज होने पर इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है।

फतेहपुर की बिन्दकी निवासी रिंकी राजपूत पुलिस विभाग में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। उसने मनीष राजपूत नाम के लड़के से ​प्रेम विवाह किया था। इसके बाद रिंकी अपने छह माह के बच्चे शिवा और पति के साथ परिवार से अलग उरई के मोहल्ला शिवपुरी में किराये के मकान में रह रही थी।

रिंकी ने बताया कि गुरुवार देर शाम उसके पिता प्रेम सिंह, भाई अंकित और मामा एक साथ उसके घर पर आये थे। ​वह सभी के लिए किचन में खाना बना रही थी। वहीं ​पिता, मनीष ओर सभी लोग बैठकर शराब पी रहे थे। आरोप है कि मनीष जब ज्यादा नशे में हो गया तो प्रेम सिंह ने बेेटे और साले के साथ मिलकर दामाद के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद चापड़ से कई वार कर हत्या कर ​दिए। इस बीच पति की चीख सुनकर किचन से बाहर निकली रिंकी ने पति का र​क्तरंजित शव देखा तो उसने शोर मचाया। वहीं वारदात के बाद भाग रहे तीनों आरोपितों को क्षेत्रीय लोगों ने दबोचा लिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर साक्ष्य को जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपितों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है कि महिला आरक्षी रिंकी ने सजातीय युवक मनीष से शादी की थी। इस शादी से महिला के परिवारवाले राजी नहीं थे और मौका पाकर ससुर प्रेम सिंह ने अपने बेटे और साले के साथ मिलकर दामाद की हत्या कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button