अन्तर्राष्ट्रीय

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा

टोक्यो : जापान (Japan) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) शिंजो आबे (Shinjo Abe) ने इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत कारणों को लेकर इस्तीफा (resigns) दिया है। शिंजो आबे बीमार (Sick)चल रहे हैं। प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य (Health) को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह चिकित्सा जांच (Medical check up) के लिए दो बार अस्पताल गए।

एनएचके ब्रॉडकास्टर (Broadcaster) ने बताया था कि आज प्रधानमंत्री शिंजो आबे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Confrence) करेंगे और उनसे अन्य मुद्दों के अलावा अपने स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट पर बातचीत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button