अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

कैंट : अन्दर क्लासेज बाहर से ताला बंद-वाहन खड़े कोचिंग से दूर

coching

कैंट के कंटेनमेंट जोन में चल रही कोचिंग

लखनऊ: कोविड के चलते एक तरफ जब सारे स्कूल-कालेज बन्द है, वही आगामी होने वाली परीक्षाओं के कारण कुछ कोचिंग संस्थान चोरी छिपे बच्चों को पढ़ा रहे है। इस प्रकार का मामला सदर कैन्ट के कन्टेन्टमेंट जोन का है। जहां सदर की अग्रवाल धर्मशाला के बगल में स्थित कोचिंग संस्थान पिछले एक सप्ताह से अपने विद्यार्थियों को बुला रहा है और बाकायदा पढाई करवा रहा है।

तीसरी मंजिल पर स्थित कम्प्यूटर संस्थान व कोचिंग सेन्टर पर वर्तमान में बी0काम0 तृतीय वर्ष के बच्चों की पढाई चल रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कामर्स संकाय के प्रोफेसर यहां कामर्स के तृतीय वर्ष के बच्चों को पढ़ा रहे है। ज्ञात हो कि प्रथम और द्वितीय वर्ष या सेमेस्टर के विद्याथियों को तो उत्तीर्ण कर दिया गया था।

परन्तु तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा होनी है। इसीलिये इन बच्चों को पढाई के लिये व्यक्तिगत मैसेज भेजकर बुलाया जा रहा है। यह जानते हुये कि सदर कैंट का इलाका अभी भी कन्टेन्टमेंट जोन में है प्राफेसर जानबूझ कर खतरा मोल ले रहे है। एक तरफ तो नीट और जेईई की परीक्षाओं रद्द कराने की मांग की जा रही है वही सदर में कोचिंग को खोलकर पढ़ाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button