स्पोर्ट्स

युकी ने जीता पुणे एटीपी चैलेंजर खिताब

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:  yuki-bhambri-davis-cup-1446387888भारतीय टेनिस स्टार युकी भाम्बरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शनिवार को 50 हजार डॉलर इनामी केपीआईटी एमएसएलटीए एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।युकी ने फाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय यवगेनी डोंसकॉय को 6-2, 7-6(4) से पराजित किया। इस जीत से अगले सप्ताह जारी होने वाले रैंकिंग में अब युकी 82 से 90 स्थान के बीच आ जाएंगे।

शीर्ष वरीय प्राप्त 23 साल के युकी और रूस निवासी डोंस्कॉय के बीच एक घंटे 15 मिनट तक मुकाबला हुआ। मैच का पहला सेट तो युकी ने आराम से जीत लिया पर दूसरे सेट में दोनों में गजब का खेल देखने को मिला।

इस जीत के बाद एक तरफ युकी को 7200 डॉलर और 80 विश्व रैंकिंग अंक मिले तो वहीं दूसरी तरफ हार के बाद भी डोंस्कॉय को 4240 डॉलर और 48 अंक प्राप्त हुए।

डोंस्कॉय के शानदार खेल को देखते हुए उनके भी शीर्ष-100 में जगह बना लेने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button