मध्य प्रदेश के हरदा में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित
हरदा/भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda District) में लगातार हो रही बारिश (rain) से जनजीवन (Life) बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले का हरदा-इन्दौर, हरदा-होशंगाबाद और हरदा खंडवा मार्ग बंद है। जिले की सभी स्थानीय नदियाँ (Local rivers) उफान है और जल स्तर लगातार बढ़ने के चलते सभी निचली बस्तियों के रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। जिला प्रशासन और नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर स्थित पर नज़र रखें हुए हैं।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार हरदा जिले में चालू मानसून मौसम (Mansoon season) के दौरान गत एक जून से अब तक 1000.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 1005.0 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक जिले की तीनों तहसील में हरदा में 954.7 मिमी, टिमरनी में 1223.6 मिमी, खिरकिया में 823.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मिमी है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 66 मिमी, टिमरनी में 222.4 मिमी, खिरकिया में 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।