टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

नये चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संभाला कार्यभार

नये चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संभाला कार्यभार

नयी दिल्ली (एजेंसी): नए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया।
पूर्व वित्त सचिव श्री कुमार को श्री अशोक लवासा के स्थान पर नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है।

गौरतलब है कि श्री लवासा ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था और वह मनीला में एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।

श्री कुमार 1984 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं और बिहार तथा झारखंड के अलावा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं। श्री कुमार लोक उद्यम नियुक्ति बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। वह वित्त सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।

फरवरी 19 फरवरी 1960 को जन्में श्री कुमार वित्त मंत्रालय के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, वन मंत्रालय तथा बैंकिंग क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्यरत रहे हैं। इस तरह उन्होंने 36 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी हैं। वह संगीत में भी गहरी रुचि रखते हैं।

Related Articles

Back to top button