एमिटी विश्वविद्यालय के नए सत्र की ऑनलाइन शुरुआत
लखनऊ: एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर द्वारा आज से अपने पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के नए सत्र का हवन पूजन के साथ विधिवत शुभारम्भ किया गया। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए कक्षाओं का संचालन आनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय प्रांगण में सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी ने सरकार द्वारा जारी कोविड19 सुरक्षा मानकों और समाजिक दूरी का पालन करते हुए नए सत्र के सफलतापूर्वक संचालित होने और विश्व के जल्दी ही कोरोना मुक्त होने हेतु प्रार्थना की गई।
यह भी पढ़े: शनिवार को राहत, रविवार रहेगी बन्दी
इसके उपरान्त ऑनलाइन ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रति कुलपति एमिटी विवि लखनऊ परिसर डा. सुनील धनेश्वर ने सभी छात्रों और संकाय सदस्यों को नए सत्र हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, एमिटी विवि लखनऊ परिसर उन सबसे पहले शिक्षण संस्थानों में से है जिसने लाक डाउन आरम्भ होने के महज दूसरे दिन से ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया था।
हमारे सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं एवं परिणाम भी बिना किसी अवरोध समय से पूर्ण हुए। अब एमिटी विश्वविद्यालय सबसे पहले नए सत्र का शुभारम्भ कर रहा है जिससे कि छात्रों के भविष्य पर कोरोना की आंच न आए। कार्यक्रम में सहायक प्रति कुलपति विंग कमांडर अनिल तिवारी, डीन शोधकार्य (विज्ञान एवं तकनीकि) डा. सुनीला धनेश्वर, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर मंजू अग्रवाल, डीन आकादमिक डा. राजेश तिवारी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।