![बुधवार तड़के सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/accident.jpg)
![बुधवार तड़के सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/accident.jpg)
वारंगल-ग्रामीण: तेलंगाना के दामेरा मंडल जिले में बुधवार तड़के एक कार के लॉरी से टकरा जाने के कारण पांच युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पांच युवक कार में बैठकर वारंगल से मुलुगु जा रहे थे। पांचों युवक वारंगल जिले के पोचम्मा मैदान के रहने वाले थे। इनकी पहचान राकेश, चंदू, रोहित, सबीर और पवन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।