टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमनोरंजन

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का निधन

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का निधन

मुंबई: बॉलीवुड के सुपर स्टार दिलीप कुमार के घर में इस समय मातम सा छा गया है उनके परिवार में एक के बाद एक मौते होती जा रही है पहले छोटे भाई असलम खान की मौत और अब एहसान खान का निधान।

आपको बता दें कि एहसान खान 92 साल के थे वह कोरोना संक्रमित थे जिसके चलते उन्हे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर बुधवार को रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

लीलावती अस्पताल से देर रात जारी बुलेटिन में एहसान खान के निधन की जानकारी दी गई। उन्हें हृदय संबंधी बीमारियां, हाइपर टेंशन और अल्जाइमर जैसी बीमारियां भी थीं।

यह भी पढ़े: ‘बैंग बैंग-द साउंड ऑफ़ क्राइम्स’ में मिस्टर फ़ैसु और रूही सिंह की धमाकेदार एंट्री

दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो ने हाल ही में एहसान खान के लिए दुआएं मांगी थी। उन्‍होंने कहा था, ”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि असलम भाई की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। हमें वाकई नहीं मालूम कि इस गम का सामना कैसे करेंगे। अल्लाह उनकी रूह को सुकून दे। एहसान खान की हालत भी नाजुक बनी हुई है। एहसान भाई के लिए दुआ करें। वह आईसीयू में संघर्ष कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होकर घर वापस लौट आएंगे।”

21 अगस्त को ही दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह भी कोरोना संक्रमित थे और लीलावती अस्पताल में उपचार के दौरान उनका भी निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button