शिक्षक दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शिक्षकों के प्रति आभार
नयी दिल्ली (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शिक्षक दिवस पर अध्यापकों के योगदान को स्मरण कर उन्हें राष्ट्र के निर्माण की नींव तैयार करने वाला बताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। देश में हर वर्ष पांच सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
श्री मोदी ने देश के विकास में शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा,” हम अपने परिश्रमी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के अतुलनीय योगदान और प्रयासों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। हम डॉक्टर एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।”
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में शिक्षकों के संबंध में अपने ‘मन की बात कार्यक्रम’ में की गई चर्चा का उल्लेख भी किया है।
उन्होंने लिखा, “ शिक्षकों ने हमारे गौरवपूर्ण इतिहास के के बारे में बच्चों को जानकारी दी है। मैंने मन की बात में एक सुझाव साझा किया था कि शिक्षकों को बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों से अवगत कराना चाहिए।”
जावड़ेकर ने शिक्षक दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया और देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
श्री जावड़ेकर ने आज ट्वीट कर कहा, “पूर्व राष्ट्रपति डॉ. श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत्-शत् नमन और सभी देशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। स्कूल से विश्वविद्यालय तक एक करोड़ शिक्षक देश की अगली पीढ़ी को सक्षम बनाते है। शिक्षकदिवस की बधाई। ”
उन्होंने इस अवसर पर श्री राधाकृष्णन का एक चित्र में ट्वीटर पर साझा किया।
हिन्दू महासभा : मोबाइल नम्बर पर मिस्डकॉल देकर बन सकेगें सदस्य
शिक्षक दिवस पर गूगल ने डूडल बनाया
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच जब दुनिया भर में स्कूल और कॉलेज बंद है, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्च इंजन गूगल ने शिक्षकों के सम्मान में शनिवार को डूडल बनाया है।
गूगल ने आज अपने डूडल में किताब, लेपटॉप, स्केल, फल, बल्ब, स्कूल की घंटी, पेंसिल, मुखौटे, तितली, कलर करने वाले बोर्ड, पृथ्वी और बच्चों को रेखांकित कर शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया है।
प्रति वर्ष पांच सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री राधाकृष्णन का जन्म पांच सितंबर 1888 को हुआ था। उन्होंने देश के पहले उपराष्ट्रपति (1952-1962) और देेश के दूसरे राष्ट्रपति (1962-1967) के रूप में सेवा की थी। इसके साथ ही वे महान दार्शनिक, बेहतरीन शिक्षक, स्कॉलर और राजनेता थे।