ज्ञान भंडार
हार्दिक के पिता भरत पटेल ने कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया
अहमदाबाद। पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने कहा कि गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पटेल समुदाय के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे। भरत पटेल ने कहा, हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे क्योंकि इस (भाजपा) सरकार और पुलिस ने मेरे बेटे के खिलाफ अत्याचार किया है।
उन्होंने साबरकांठा जिले में संवाददाताओं से कहा, हम इस समय कांग्रेस के साथ हैं। वह साबरकांठा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तथा इस मौके पर कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला भी मौजूद थे। भरत पटेल ने सैकड़ों पाटीदारों के साथ कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया।
हार्दिक राजद्रोह के आरोप में अभी पुलिस हिरासत में है। उस पर अहमदाबाद और सूरत पुलिस ने राजद्रोह का आरोप लगाया है। राज्य में 22 और 29 नवंबर को 6 महानगरपालिका, 56 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 230 ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं।