अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में चल रहा बोट प्रचार अभियान मुश्किल में, डूब गईं कई नावें


ह्यूस्टन/वाशिंगटन : अमेरिका (America) में राष्ट्रपति (President) चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार अभियान चल रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थन में टेक्सास में चल रही ऐसी ही एक बोट परेड को शनिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को दोबारा चुने जाने के समर्थन में टेक्सास में चल रहा बोट परेड अभियान उस समय मुश्किल में आ गया है, जब प्रचार अभियान में शामिल कई जहाज पानी में डूबने लग गए। बताया जा रहा है कि परेड के दौरान तेज लहर के कारण करीब 4 नाव डूब गए है, कई क्षतिग्रस्त हैं। कोलोराडो नदी (Colorado river) पर बनें ट्रैविस झील नौका विहार, मछली पकड़ने, तैराकी और अन्य मनोरंजक गतिविधियों के लिए एक जाना जाता है।



