राजनाथ ने ईरानी रक्षा मंत्री के साथ तेहरान में की द्विपक्षीय बैठक
शांति व सुरक्षा को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रूस (Russia) की यात्रा से स्वदेश लौटते समय शनिवार को ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में अपने ईरानी समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल अमीर हात्मी के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। सिंह रूस की राजधानी मास्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद शनिवार को स्वदेश रवाना हुए थे।
ईरानी रक्षा मंत्री ने श्री सिंह से तेहरान में रूकने और बातचीत का अनुरोध किया था। दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी के माहौल में बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने भारत और ईरान के बीच वर्षों पुराने सांस्कृतिक, भाषायी और सभ्यता पर आधारित संबंधों के महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत के साथ साथ द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।