लाइन जज को बॉल मारने से जोकोविच यूएस ओपन से बाहर
न्यूयॉर्क : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपने चौथे दौर के मैच के दौरान लाइन जज को बॉल मारने के कारण वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए। (Novak Djokovic of Serbia, the world’s number one player and a strong contender for the title, was knocked out of the last Grand Slam US Open tennis tournament of the year as he hit the line judge during his fourth round match.)
जोकोविच के शानदार करियर में यह पहला मौका है जब उन्हें किसी टूर्नामेंट से इस तरह बाहर होना पड़ा है। जोकोविच का मुकाबला 27वीं रैंकिंग के स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से था जहां वह पहले सेट में बुस्ता से 5-6 से पिछड़ गए। इस बीच सेट के दौरान एक अंक और गंवाने के बाद जोकोविच झल्ला गए और उन्होंने गेंद को रैकेट से मारकर बाहर भेजना चाहा लेकिन वो गेंद लाइन जज पर बैठी महिला के कंधे पर लग गई।
ग्रैंड स्लैम के नियमानुसार अगर कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे अयोग्य ठहरा दिया जाता है और मैच रैफरी ने जोकोविच को भी दोषी पाया। इस कृत्य के कारण टूर्नामेंट में प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली इनामी राशि काट ली जाएगी। इसके साथ ही जो रैंकिंग पाइंट किसी खिलाड़ी को मिलते हैं, वो भी कम कर दिए जाएंगे।
जोकोविच ने हालांकि इस कृत्य पर माफी मांगी है। (Djokovic however apologized on the act) उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर कहा, “इस पूरी घटना से मुझे काफी दुख पहुंचा है। मैंने टेनिस कोर्ट में उस महिला के हालचाल लिए और टूर्नामेंट के अधिकारियों ने मुझे बताया कि महिला की हालत ठीक है। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।” इस सनसनीखेज घटना के बीच चौथी सीड जापान की नाओमी ओसाका, पुरुषों में पांचवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और कनाडा के डेनिस शापोवालोव अपने-अपने मुकाबले जीतकर यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। (Amidst this sensational event, fourth seed Japan’s Naomi Osaka, men’s fifth seed Alexander Zverev of Germany and Denis Shapovalov of Canada won the quarterfinals of the US Open.)