नई दिल्ली : सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दोनों ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया (Government oil marketing companies did not change the prices of both fuels on Tuesday)।
कंपनियों ने सोमवार को डीजल के दाम में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी जबकि पेट्रोल स्थिर रहा था। ( Companies on Monday cut diesel prices by 10 to 12 paise per liter, while petrol remained stable) छह सितंबर को भी घरेलू बाजार में दोनों ईंधन के दाम में कोई घटबढ़ नहीं हुई थी (Even on September 6, there was no change in the price of both fuels in the domestic market.)।
दिल्ली में आज पेट्रोल 82.08 रुपये लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल के दाम 73.16 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में डीजल का दाम 79.69 रुपये पेट्रोल कल के भाव 88.73 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। (In the commercial city of Mumbai, the price of diesel stood at Rs 79.69 per petrol at Rs 88.73 per liter yesterday) कोलकाता में पेट्रोल 83.57 रुपये प्रति जबकि डीजल 76.66 रुपये पर टिका रहा। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 85.04 और डीजल 78.48 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे।