वैश्विक दबाव में लुढ़का शेयर बाजार
मुम्बई : विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखी गई। (Domestic stock markets witnessed a steep decline in early trade on Wednesday amid negative signals from overseas.) सेंसेक्स करीब 385 अंक तक और निफ्टी 110 अंक तक लुढ़क गया। अमेरिका में मंगलवार को प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों में भारी बिकवाली के कारण लगभग सभी एशियाई बाजारों पर आज दबाव रहा। (On Tuesday, almost all Asian markets were under pressure due to heavy selling in technology companies in the US)
सेंसेक्स 376.79 अंक टूटकर 37,988.56 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 37,980.69 अंक तक लुढ़क गया। खबर लिखे जाते समय यह 0.81 प्रतिशत की गिरावट में 38,055.13 अंक पर था। निफ्टी 98.75 अंक उतरकर 11,218.60 अंक पर खुला। (The Nifty opened 98.75 points to open at 11,218.60) शुरू में ही 11,207.50 अंक तक लुढ़कने के बाद यह 0.77 प्रतिशत नीचे 11,229.85 अंक पर रहा। जापान का निक्की डेढ़ फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग एक प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी आधा प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट एक प्रतिशत से अधिक टूट गया।