राजस्थान
कार एवं ट्रोले की टक्कर में पुलिस अधिकारी सहित चार की मौत


जयपुर : राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र में कार एवं ट्रोले की टक्कर में एक पुलिस अधिकारी सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वृत्त अधिकारी अखिलेश सिंह अपने मित्र विनय के साथ बांसवाड़ा जा रहे थे कि प्रतापगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 113 पर पाडलिया गांव के पास मंगलवार देर रात करीब तीन बजे उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रोले ने अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार श्री अखिलेश सिंह, उनकी पत्नी ममता एवं विनय और उनकी पत्नी जितेन्द्र कंवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। श्री सिंह अलवर जिले के बहरोड़ के रहने वाले थे। वह जयपुर में छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी के लिए बांसवाड़ा जा रहे थे।