कोविड-19 : काेरोना के 11-11 लाख से अधिक नमूनों की जांच
नयी दिल्ली (एजेंसी): भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) के दिन प्रतिदिन रिकाॅर्ड नये मामलों के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए अधिक जांच पर लगातार जोर दिया जा रहा है और आज जारी आंकड़ों में पिछले दो दिन में रोज 11 -11 लाख से अधिक कोविड-19 (COVID-19) वायरस नमूनों की जांच की गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research/ आईसीएमआर) की तरफ से आज गरूवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि कल नौ सितंबर को 11 लाख 29 हजार 756 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसे मिला कर कुल जांच का आंकड़ा पांच करोड़ 29 लाख 34 हजार 433 पर पहुंच गया है।
पहली बार कोरोना के 95 हजार से अधिक नए मामले, रिकॉर्ड 1,172 की मौत
आठ सितंबर को जांच का आंकड़ा 11 लाख 54 हजार 549 था। इससे पहले कोरोना के बढ़ते कहर को थामने के लिए 02 और 03 सितंबर को लगातार दो दिन 11-11 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की गई थी।
परिषद के अनुसार 03 सितंबर को 11 लाख 69 हजार 765 कोरोना (COVID-19) नमूनों की जांच की गई थी। दो सितंबर को पहली बार देश में जांच का आंकड़ा 11 लाख से अधिक रहा और 11 लाख 72 हजार 179 (11 lakh 72 thousand 179) नमूनों की रिकार्ड जांच की गई जो विश्व में एक दिवस में संक्रमण की सर्वाधिक जांच का रिकार्ड भी है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मामलों में दो दिन तक कुछ कमी रहने के बाद एक बार फिर सबसे बड़ी वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार 95 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 44.65 लाख हो गया (Infects figure increased to 44.65 lakhs) और इसी दौरान सबसे अधिक 1,172 लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हुई है।