ज्ञान भंडार

मोदी के हाथ में संविधान सुरक्षित नहीं : लालू

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:

PATNA, INDIA - MAY 15: RJD Chief Lalu Prasad Yadav addressing Parivartan Rally at Gandhi Maidan on May 15, 2013 in Patna, India. Addressing his first major rally in Bihar in a decade, 65 year old RJD supremo called Chief Minister Nitish Kumar a dictator. (Photo by AP Dubey/Hindustan Times via Getty Images)
पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए जोरदार हमला किया है। लालू ने ट्वीट किया है कि देश को अबतक का सबसे छोटा, ओछा और घटिया पीएम मिला है। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वो पीएम बन गए हैं। लालू ने आगे ट्वीट किया है कि संविधान मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं है।
लालू ने कहा कि इस बार बिहार से बीजेपी की विदाई तय है और वो बुरी तरह से हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पीएम बनने से पहले मोदी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन पीएम बनने के बाद जनता से किया एक भी वादा मोदी ने पूरा नहीं किया। लालू ने कहा कि मोदी ने जनता को धोखा दिया। गौरतलब है कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह बहरे, गूंगे ही नहीं अंधे भी हैं। फेसबुक के जरिए मोदी पर पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने लिखा था कि मोदी लोगों को बेवकूफ बनाने का ठेका उठाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button