![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-23-copy-11.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-22-copy-8.jpg)
राजकोट : गुजरात में राजकोट शहर के मालविया नगर क्षेत्र में नींद की गोलियां खा लेने से शुक्रवार को एक वृद्धा की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मालविया नगर क्षेत्र में लक्ष्मीनगर निवासी आलुबेन ना. बगडा (60) ने अपने ही घर में भूल से कई नींद की गोलियां खा लीं। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान आज तड़के उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।