अफगानिस्तान में तीन अलग-अलग जगहों पर 21 तालिबानी आतंकवादी ढेर
काबुल : अफगानिस्तान के तीन प्रांत में अलग-अलग जगहों पर हुए संघर्ष में 21 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद जवाद हजारी ने शनिवार बताया कि लड़ाकू विमानों ने खुफिया सूचना पर आज सुबह तालुका शहर के बाहर चानजई क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें 12 आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि ये हवाई हमले तालिबान आतंकवादियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल पर हमला करने के बाद किए गए हैं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे। एक अन्य घटना में अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात उरुजगन प्रांत में पांच तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना की 205वीं अटल कोर के प्रवक्ता ख्वाजा याहया अलवी ने बताया कि कल रात सुरक्षा बलों के उरुजगन प्रांत की राजधानी तारिनकोट में चलाये गये एक अभियान में पांच तालिबान आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा दक्षिणी कंधार प्रांत में शुक्रवार को बारुदी सुरंग बिछाने का प्रयास कर रहे चार तालिबानी आतंकवादी मारे गए।