औरैया में जिस महिला की हत्या में पांच पर मुकदमा हुआ वो अमृतसर में मिली
औरैया : जिले में जिस महिला की हत्या के आरोप में पांच ससुरालियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया वह महिला पंजाब के अमृतसर में जिन्दा बरामद की गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि मोहल्ला ब्रमहनगर निवासी संजय सिंह ने छह सितम्बर को थाने में दी एक तहरीर में कहा था कि उसकी पत्नी रूचि उर्फ यात्रा रात करीब तीन बजे बिना बताये करीब सात लाख के रूपए के आभूषण व 18 हजार रूपए नकद लेकर कहीं चली गई है।
वहीं 7 सितम्बर को रूहेली के पास सेंगर नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला जिसे पुलिस ने शिनाख्त के लिये रखवाया। उधर 8 सितम्बर को रूचि की मां स्नेहलता ने औरैया पहुंच पर उस शव की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की और पति संजय, जेठ सानू, जिठानी नेहा, सास गुड्डो देवी व ससुर कृष्ण प्रताप सिंह के विरूद्ध अतिरिक्त दहेज न मिलने पुत्री की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस ने विवाहिता के ससुरालीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें पुलिस को हत्या जैसे कोई तथ्य नहीं मिले। पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर विवाहिता की खोज शुरू की। पुलिस ने रूचि कोे शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर से बरामद कर लिया। रूचि वहां कैसे पहुंचे, किसके साथ गई आदि तमाम जानकारी के लिये पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि लापता हुई रुचि ने खुद ही अपने परिजनों को फोन कर जिंदा होने की जानकारी दी। रुचि के ससुरालीजनों पर दर्ज दहेज हत्या का मामला बंद किया जायेगा।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।