उत्तर प्रदेशबदायूँब्रेकिंगराज्य
बदायूं में कार की टक्कर से भाई-बहन की मौत
बदायूँ : जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में बेकाबू कार की चपेट में आकर बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बरेली मथुरा मार्ग पर कटौली गांव के पास कल देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब विल्सी थाना क्षेत्र के बिसौली गांव निवासी जाबिर(27) अपनी बहन खुशनुमा (23) को दातागंज के गांव पुरैनी गांव से उसके मायके बुलाकर ला रहा था।
रास्ते में कठोली गांव के पास पीछे से आ रही तीव्र गति कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क के दूसरी ओर मय बाइक के उछलकर जा गिरे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है।