बिहार
भागलपुर में तीन बाल मजदूर मुक्त, तीन तस्कर गिरफ्तार


भागलपुर/पटना : बिहार में भागलपुर जिले में बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएपफ) ने तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराकर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ सूत्रों ने रविवार को यहां बताया न्यू अलीपुर से दिल्ली जा रही 05483 महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ मानव तस्करों के रहने की सूचना पर नारायणपुर स्टेशन पर तैनात बल के पोस्ट निरीक्षक रंजीत कुमार ने विशेष टीम के के साथ ट्रेन के रुकते ही चेंकिग अभियान चलाया।

इस दौरान एक सामान्य बोगी से तीन मानव तस्कर अनवर कलीम, मंजर हुसैन एवं मोहम्मद आरिफ को दबोच लिया। सूत्रों ने बताया कि तीनों मानव तस्कर कटिहार जिले के रहने वाले है और उनके चंगुल से तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है। उक्त तस्कर तीन बाल मजदूरों को बहला-फुसलाकर अन्यत्र बेचने के लिए ले जा रहा थे।