बलरामपुर में सपा के पूर्व विधायक पर एक और मुकदमा
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किल बढती जा रही है और अब उनके तथा चार भाइयों के खिलाफ कूटरचना एंव धोखाधडी का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक राधारमण सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि सरायखास गाँव के निवासी अनिल श्रीवास्तव की तहरीर पर जेल मे बंद पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, उनके भाई निजामुद्दीन हाशमी, मारूफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी और फरीद अनवर हाशमी के विरुद्ध फर्जी अभिलेख तैयार कर खलिहान,तालाब एंव बंजर के खाते मे दर्ज भूमि को अपने नाम कराने के मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक और उनके भाइयो पर आरोप लगाया है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी भूमि को इन लोगो ने हड़प लिया। उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से दर्ज नामो को चकबंदी अदालत ने 11 सितम्बर 1990 को अपने एक आदेश के जरिये निरस्त कर दिया था। लेकिन अदालत के आदेश का पालन नहीं किया गया। पूर्व विधायक पर सरकारी जमीन को फर्जीवाडा कर हथियाने का आरोप है। पूर्व विधायक और उनके भाइयों पर बीते 15 दिनों में चार मामले दर्ज हो चुके हैं। जिनमें जानमाल की धमकी देने से लेकर फर्जी तरीके से सरकारी जमीन हथियाने का उन पर आरोप है।