पुलिस अधिकारी पर हमलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर ले जाने वाले आरोपियों की तलाश
भिंड़/आगरा : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले जाने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है, लेकिन आरोपियों का आज सुबह तक पता नहीं चल सका है। पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के लहार के महाराणा प्रताप चौराहा पर कल रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाने में पदस्थ एसआई की कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एसआई और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। एसआई ने डायल 100 के पुलिस जवानों को बुला लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर को रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने एसआई से कहा, वह ट्रैक्टर पर बैठ जाएं। ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने ले जाना है।
एसआई ट्रैक्टर पर बैठ गए। डायल 100 वाहन पीछे-पीछे चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक 20 लोगों को साथ लेकर आया और लाठी-डंडों से एसआई से मारपीट की और ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गया। लहार पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक और अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है, लेकिन आज सुबह तक आरोपियों का पता नहीं चल सका है। लहार थाना प्रभारी सतेंन्द सिंह कुशवाह ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पदस्थ एसआई योगेन्द्र चौहान की कार में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने लाते समय एसआई पर हमला हुआ। आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया है।