गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
गोरखनाथ मंदिर में 110 दिव्यांगों को दिया ट्राई साइकिल का उपहार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आज गोरखपुर में गोरक्षनाथ मन्दिर में आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में 110 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, स्मार्टकेन, हियरिंग एड तथा एम0आर0 किट उपकरण वितरित किये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ-साथ विकास को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप मे पहचान दिलाने वाले भारत के प्रधानमंत्री जी का आज जन्मदिन है, जिसे ‘सेवा सप्ताह’ के रूप मे मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर देश की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के रूप में नयी पहचान बनी है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से ही सम्भव हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंच रही हैं। देश व प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को देश के विकास की मूलधारा से जोड़कर सबका साथ, सबका विकास सुनिश्चित किया है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’, उज्जवला योजना आदि के माध्यम से अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सुविधाएं सुलभ कराने के साथ-साथ इन योजनाओं के माध्यम से नारी गरिमा और सम्मान को भी सुनिश्चित किया गया है।
पिछले 6 वर्षों में बहुत कुछ बदला है – योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक न्याय, प्रतिष्ठा और लोक कल्याण की वृद्धि हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश में गांव-गांव तक 03 करोड़ लोगों को आवास, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 04 करोड़ लोगों को विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना के माध्यम से 08 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।
12 करोड़ किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से लाभान्वित हुए हैं। मुद्रा योजना के माध्यम से 23 करोड़ से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया गया है। जनधन योजना के माध्यम से 36 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जुडऩे का अवसर मिला है। 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया है।
विवादित ढांचा ध्वंस के सभी आरोपियों को किया जाए बरी : इकबाल अंसारी
दशकों से उपेक्षित रहे किसानों को नई स्फूर्ति मिली – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं ने गांव और गरीब के कल्याण तथा विकास को सुनिश्चित किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं द्वारा दशकों से उपेक्षित रहे किसानों को नई स्फूर्ति मिली। स्किल इण्डिया, स्टैंडअप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ युवाओं को एण्टरप्रिन्योरशिप से जोड़कर युवा भारत को आत्मनिर्भर बनाया गया।
विश्व योग दिवस तथा प्रयागराज कुम्भ ने भारत की संस्कृति को वैश्विक बनाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व योग दिवस तथा प्रयागराज कुम्भ के माध्यम से भारत की संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाई। यह उन्हीं के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज दुनिया के लगभग 200 देश भारत की महान सांस्कृतिक-आध्यात्मिक योग परंपरा के साथ जुड़कर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। वर्ष 2019 में प्रयागराज में कुम्भ सम्पन्न हुआ।
को यूनेस्को ने ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर’ के रूप में स्वीकार कर भारत के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाय़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि लोकतंत्र के मन्दिर संसद में काशी का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं। आज काशी में माँ गंगा की निर्मलता और अविरलता प्रधानमंत्री के संकल्प को स्पष्ट करती है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उनकी कामना है कि हमें हमेशा समाज के अन्तिम पायदान के अन्तिम व्यक्ति से लेकर अंतरिक्ष तक भारत के विकास की पटकथा लिखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सान्निध्य और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।