जिलाधिकारी ने टेलीकॉलर बनकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जाना हाल
लखनऊ: हेलो! मैं लखनऊ जिलाधिकारी बोल रहा हूं, कोविड कमाण्ड सेंटर से कोविड पॉजिटिव शांतिदेवी को किस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है कोविड कमाण्ड सेंटर से आपको जानकारी और सहायता मिल रही है या नहीं, .दवाएं मिलीं या नहीं, जांच हुई या नहीं।
जिलाधिकारी अभिषेक ने शुक्रवार को खुद राजधानी के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से फोन पर बात कर उनके कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदारों के बारे में हाल जाना। डीएम लखनऊ आज अचानक स्मार्ट सिटी ऑफिस में बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचे। यहां पर होम आइसोलेशन व पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे एंबुलेंस, हॉस्पिटल ऐडमिशन, डोर स्टेप मेडिसिन डिलीवरी इत्यादि कार्यों कायों की हकीकत जानने लिए खुद टेलीकॉलर बन गए।
प्रदेश में अब तक 82,85,710 सैम्पल की जांच, 24 घंटें में 6584 नये मामले – Dastak Times
जिलाधिकारी ने कोविड कमांड सेंटर में कॉलिंग एजेंट बनकर होम आइसोलेट और अस्पतालों में भर्ती पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से सरकारी सहायता और जांच आदि के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कई होम आइसोलेट मरीजों के परिजनों को दवा देने, सावधानियां बरतने और रोगी के स्वास्थ्य पर नजर रखने के बारे में जानकारी दी।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।