अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बलरामपुर में जेल में बंद सपा के पूर्व विघायक पर दो और मुकदमा

बलरामपुर : जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ अलग अलग थानों में दो और मामले दर्ज किये गये है। अब पूर्व विधायक तथा उनके परिवार पर 20 दिनों में दर्ज मामलो की संख्या बढकर छह हो गई है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहाँ कहा कि आपराधिक मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के विरूद्ध शनिवार की देर शाम उतरौला और सादुल्ला नगर थानो में दो और मामले दर्ज किये गये। बीते बीस दिनो मे पूर्व विधायक और उनके परिवार पर कुल छह मामले दर्ज हो चुके है। जिनमें कूटरचना के आधार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और धमकी देने का मामला शामिल है।

पुलिस ने कहा कि अनिल श्रीवास्तव नामक व्यक्ति की तहरीर पर पूर्व विधायक, उनके भाइयों और एक राजस्व कर्मी सहित पाँच लोगों के विरूद्ध सादुल्ला नगर थाने मे मामला दर्ज हुआ है। दूसरा मामला राजा नामक व्यक्ति की शिकायत पर उतरौला थाना में दर्ज किया गया है। जिसमें पूर्व विधायक सहित 11 लोग आरोपित है। सादुल्ला नगर में खेल मैदान के रूप में दर्ज जमीन को कूटरचित दस्तावेजों के सहारे किसान उच्चतर माध्यामिक विद्यालय के पक्ष में करा लेने का आरोप है। दूसरे मामले में भी उतरौला नगर के गाँधी नगर मोहल्ले मे स्थित तालाब के खाते मे दर्ज जमीन भूमि को राजस्व कर्मियो से मिलीभगत कर अभिलेखों में अपने नाम करा लेने और उस पर विद्यालय भवन का निर्माण करने का आरोप है। पूर्व विधायक इन विद्यालयों के प्रबंधक हैं।

Related Articles

Back to top button