उत्तर प्रदेशबदायूँब्रेकिंगराज्य
बदायूं में सगे भाई, बहनों समेत छह लोग गंगा में डूबे, चार को बचाया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-46-copy-7.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-46-copy-6.jpg)
बदायूँ : जिले के सहसवान तहसील इलाके में दो सगी बहनें और उसके एक भाई समेत छह लोग गंगा में डूब गए। इनमें चार को जीवित निकाल लिया गया। एक किशोरी का शव मिला है, जबकि उसकी बहन का अब तक कुछ पता नहीं लग सका है। गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है लेकिन आज सुबह तक कामयाबी नहीं मिली।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-47-copy-7.jpg)
उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने आज यहां कहा कि सहसवान के तटवर्ती गांव जमालपुर पोपरी निवासी प्रेम सिंह की बेटी ममता, वीरवाला, बेटा महावीर, गांव के ही रंजीत, सुमन, पिंकी सोमवार की शाम गंगा के टोटपुर करसरी घाट पर पुल के नीचे से कांस बीनने गए थे। उस समय तेज धूप थी। इन लोगों को गर्मी लगी तो सभी गंगा में नहाने लगे। गहराई में जाने से यह डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह से महावीर, रंजीत, सुमन और पिंकू को निकाल लिया, लेकिन ममता और वीरवाला नहीं मिली।