कोरोनामुक्त हो रहा भारत, स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मामलों से अधिक
नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में लगातार पांचवें दिन कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 89 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में और गिरावट दर्ज की गयी तथा यह महज 17.15 प्रतिशत रह गये।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 89,746 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 45,87,614 हो गयी है।
इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612, सोमवार को 93,356 और मंगलवार को 1,01,468 लोग स्वस्थ हुए थे। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 7,484 की कमी आयी है और अब यह 9,68,377 रह गयी है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525 और मंगलवार को 27,438 कम हुए थे।
फ़िल्म जगत की हस्तियों ने किया स्वागत, कहा ‘योगी हैं तो यकीन है’
पिछले 24 घंटे में 83,347 मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 56,460,11 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 1,085 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 90 हजार का आंकड़ा पार कर 90,020 पर पहंच गयी है।
रोगमुक्त होने वालों की दर 81.25 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.15 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.59 फीसदी है। देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इनमें सबसे अधिक 3,053 और लद्दाख में सबसे कम 19 की कमी आयी है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,208 कम होकर 2,72,809 रह गये हैं जबकि 392 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,407 हो गयी है। इस दौरान 20,206 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,36,554 हो गयी।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,182 की कमी हुई है और राज्य में अब 93,172 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,228 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,32,450 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 3,053 कम होने से सक्रिय मामले 71,465 रह गये। राज्य में अब तक 5461 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,62,376 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/