अब तक 11 राज्यों के बाजारों में नूडल्स उतार चुका है। 9 से 11 नवंबर के बीच दिल्ली में बाबा रामदेव नूडल्स की लांचिंग कर सकते हैं। नेस्ले की मैगी पर देशव्यापी प्रतिबंध लगने के बाद बाबा ने अचानक अपनी मैगी उतारने की घोषणा की थी।
इसके लिए करीब 200 करोड़ रुपए खर्च कर नई यूनिट खड़ी की गई। अब बाबा और आचार्य बालकृष्ण नेस्ले की मैगी दोबारा बाजार में आने से पूर्व पूरे बाजार में छाना चाहते हैं। उत्तराखंड में वह पहले ही नूडल्स उतार चुके हैं।
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि जिन राज्यों में नूडल्स उतारे गए हैं, वहां इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। सभी राज्यों में माल भेजा जा रहा है। मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रही है। हर्बल पार्क के प्रतिष्ठान में चौबीसों घंटे काम चल रहा है।
दीपावली पर मांग अधिक बढ़ रही है, इसलिए उत्पादन बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी को देखकर उत्पादन नहीं कर रहे हैं। उत्तम कोटि के नूडल्स देशवासियों को उपलब्ध कराना हमारा मकसद है।