उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को आज बारिश से मिली राहत
लखनऊ: राजधानी में काफी दिनों से उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को आज बारिश होने से राहत मिली राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार दिन की शुरुआत बारिश से हुई। बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है।
रात और सर्द हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 36 घंटों तक यूपी के कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा। यूपी में वर्षा के चलते सूबे का पारा लगातार कम हो रहा है, जिससे अब कुछ दिनों में गुलाबी सर्दी पडऩे लगेगी। बुधवार को लखनऊ में दिन की शुरुआत झमाझम वर्षा से हुई। राजधानी में सुबह चार बजे से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। दोपहर को तेज बारिश ने लोगों को घरों और दफ्तरों में कैद कर दिया।
फ्लिपकार्ट ने मैक्स फैशन के साथ करार किया
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/