झांसी-कानपुर हाईवे पर बस हार्वेस्टर से टकराई, एक दर्जन घायल
लखनऊ: आज तड़के लगभग साढ़े पांच बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर पूछ थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी शताब्दी बस हरबेसटर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ में भर्ती कराया। कुछ घायलों को हालात गम्भीर होने पर मेडिकल भेजा गया है।
विमान हादसा : यूक्रेन में विमान दुर्घटना में 22 लोगों की मौत, 6 लापता
आज सुबह जिला भदोही के राजपुर से एक बस सवारियों को लेकर सूरत जा रही थी। जैसे ही बस झांसी-कानपुर हाईवे पर पूछ थाना क्षेत्र पर पहुंची तभी अचानक सामने खड़े एक खराब हार्वेस्टर से बस टकरा गई और असंतुलित होते हुए हार्वेस्टर और शताब्दी बस रोड किनारे खाई में पलट गई।
बस को पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों व सवारियों को को कड़ी मशक्कत के बाद खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां कुछ सवारियो की हालात गम्भीर होने पर उन्हें मेडिकल भेज दिया गया है।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।