पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार
नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान देश की सेवा पूरी मेहनत से की।
दिल्ली के आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘पूर्व कैबिनेट मंत्री मेजर जसवंत सिंह (रिटा) का आज सुबह 6.55 बजे निधन हो गया। उन्हें जून को भर्ती कराया गया था और सेप्सिस के साथ मल्टीऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम का इलाज चल रहा था। उन्हें आज सुबह कार्डियक अरेस्ट आया। उनका कोविड स्टेटस निगेटिव है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान देश की सेवा पूरी मेहनत से की। अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।’
Jaswant Singh Ji will be remembered for his unique perspective on matters of politics and society. He also contributed to the strengthening of the BJP. I will always remember our interactions. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ”जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया। मैं हमेशा उनके साथ हमारी बातचीत को याद रखूंगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
Spoke to Shri Manvendra Singh and expressed condolences on the unfortunate demise of Shri Jaswant Singh Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2020
True to his nature, Jaswant Ji fought his illness with immense courage for the last six years.
रक्षा मंत्री ने भी दुख जताया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी जयवंत सिंह के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा में तारकीय रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी सहित कई क्षमताओं में देश की सेवा की। उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया। जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा में तारकीय रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।’
Deeply pained by the passing away of veteran BJP leader & former Minister, Shri Jaswant Singh ji. He served the nation in several capacities including the charge of Raksha Mantri. He distinguished himself as an effective Minister and Parliamentarian.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 27, 2020
बीजेपी नेत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव हुईं, वंदे मातरम कुंज में क्वॉरंटीन
2014 में नहीं मिला टिकट
जसवंत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और वित्त जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजापी ने उन्होंने टिकट नहीं दिया, इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। उसी साल उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई, तब से वह कोमा में थे।
1996 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जसवंत सिंह ने रक्षा, विदेश और वित्त जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का जिम्मा संभाला। भारतीय सेना में लंबे समय तक सेवा देने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। जसवंत सिंह संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे।
DPRO Moradabad राजेश कुमार सिंह की पत्नी मनीषा सिंह का Video Social Media पर हो रहा Viral.
बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक जसवंत सिंह को पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय किस्मत आजमायी लेकिन हार का सामना करना पड़ा। 2014 में ही गिरने के कारण उन्हें सिर में गंभीर चोट आयी, इसके बाद से वे कोमा में थे।
Deeply saddened to hear about the passing of former Union Minister and veteran politician Jaswant Singh.
— M.K.Stalin (@mkstalin) September 27, 2020
On behalf of DMK, I express my sincere condolences.
My thoughts are with his family and friends at this difficult time.
V sad to hear about the demise of Sh Jaswant Singh ji. He worked for the country all his life, whether inside the govt or outside. May his soul rest in peace.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2020
My heartfelt condolences at the passing away of senior leader from Rajasthan & former Union minister, Shri Jaswant Singh ji. May God give strength to his family members & supporters in this hour of grief. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 27, 2020
Sh Jaswant Singh was a scholar-leader of great majesty, integrity and credibility. Made a mark for himself as d Foreign Minister n Defense Minister in Vajpayee govt. End of another stalwart of a glorious past era. My sincere condolences to Manvendra n family. Om Shanti pic.twitter.com/m0rGMtNCbC
— Ram Madhav (@rammadhav_) September 27, 2020
His enormous erudition was matched by his extraordinary personal grace.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 27, 2020
My sincerest condolences to his family. Om Shanti.
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं
मुख्यमंत्री योगी ने 900 पीएसी जवानों के प्रमोशन के दिए आदेश
हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड