अपराधब्रेकिंगमध्य प्रदेश
लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
दमोह/भोपाल : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व हुयी एक लूट की घटना के मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने कल इस मामले का खुलासा किया और बताया कि बांदलपुर चौकी क्षेत्र में दो माह पूर्व हुयी लूट की घटना के तीन आरोपी विक्की, भरत और उमेश को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था।
पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से एक मोबाइल फोन एवं 18 हजार रुपए की राशि को जप्त की गयी है। श्री चौहान ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने अन्य जिलों में भी लूट की घटनाएं करना स्वीकार किया है, जिनके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।