हाथरस दुष्कर्म मामले में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जानें क्या कहती है रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बिटिया के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार शाम को यूपी पुलिस को सौंप दी गई। सफदरजंग अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग ने सेक्टर-20 नोएडा के इंस्पेक्टर आर के सिंह को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ तौर से कहा गया है कि दुष्कर्म पीड़िता की गर्दन के साथ शरीर में कई जगह फ्रैक्चर थे। स्पाइन को गर्दन से जोड़ने वाली हड्डी में फ्रैक्चर होने की बात कही गई है। फॉरेंसिक विभाग ने युवती के शव का विसरा भी सुरक्षित रख लिया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही नाखून और वेजाइनल स्वैब को भी सुरक्षित रखा गया है।
बाबरी पर फैसले की पूरी रिपोर्ट, देखें सीएम योगी ने क्या कहा
हालांकि सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर व पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर ज्यादा कुछ बोल नहीं रहे हैं। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि दुष्कर्म होने के 15 दिन के अंदर ये पता लगाया जा सकता है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं।
सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि युवती को जब भर्ती कराया गया था उस समय उसकी हालत बेहद नाजुक थी। युवती का ब्लड प्रेशर भी कम था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने किया। बोर्ड ने फॉरेंसिक विभाग को रिपोर्ट दी। इसके बाद यूपी पुलिस को सीलबंद लिफाफे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार शाम को सौंप दी गई।
फिर से ठप पड़ा Microsoft Outook Office, नहीं खुल रहा ईमेल
आपको बता दें कि बता दें कि यूपी में हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था।
हाथरस की घटना पर एनएचआरसी ने योगी सरकार पर कसा शिकंजा
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।