ब्रेकिंगव्यापार

घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल, 38,609.19 अंक पर पहुंचा

मुम्बई : अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आर्थिक गतिविधियों में और ढील मिलने से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया। बीएसई का सेंसेक्स 342.27 अंक की बढ़त के साथ 38,410.20 अंक पर खुला और पहले घंटे के कारोबार में 540 अंक से अधिक उछलकर 38,609.19 अंक पर पहुँच गया।

बिहार विधानसभा की 71 विधानसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116.90 अंक की मजबूती के साथ 11,364.45 अंक पर खुला और लगभग 150 अंक से अधिक की बढ़त बनाता हुआ 11,398.95 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में दिग्गज कंपनियों की तुलना में लिवाली कम रही। सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने से रियलिटी क्षेत्र की कंपनियों में खूब लिवाली हुई। साथ ही बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज ऑटो का शेयर सात प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी, ईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी बढ़त में रहे। इंडसइंड बैंक में करीब पाँच फीसदी की तेजी रही। ओएनजीसी और एनटीपीसी पर दबाव रहा। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 510.17 अंक यानी 1.37 प्रतिशत ऊपर 38,578.10 अंक पर और निफ्टी 142.55 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,390.10 अंक पर रहा।

DPRO Moradabad राजेश कुमार सिंह की पत्नी मनीषा सिंह का Video Social Media पर हो

Related Articles

Back to top button