मुबंई: बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में सीबीआई जांच कर रही है। सुशांत की मौत को तीन महीनों से ज्यादा का वक्त गुजर चुका लेकिन अभी तक उनकी हत्या का आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है। AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी।
यह भी पढ़े:— घूस लेने के आरोप में कोतवाल और दीवान को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के को खारिज करते कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है। मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी
यह भी देखें:— क्या हाथरस मामले को टीआरपी के खेल में मीडिया ने बनाया पीपली लाइव ?
साफ है कि अब फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा। यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था?
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।