निरस्त आवेदन पत्र में सुधार कर बैंक कर्ज दें : अनिल कुमार सागर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/Untitled-40-copy-2.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/Untitled-40-copy-1.jpg)
बस्ती : बस्ती मण्डल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर में मामूली कारण से निरस्त हुए ऋण आवेदन को सही कर बैंक आवेदकों को शीघ्र कर्ज दें।
मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने आज यहां तीनों जिलो के लीड बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया और कहा कि बस्ती मण्डल के बस्ती जिले में 202, सिद्वार्थनगर जिले में 172 तथा संतकबीरनगर जिले में 122 निरस्त आवेदनों को सुधार करके शीघ्र ऋण आवेदको कों ऋण प्रदान किया जाये।
हाथरस की पीड़िता को न्याय दिलाने में राष्ट्रपति करें मदद : मायावती
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/Untitled-41-copy-2.jpg)
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लक्ष्य को शीघ्र पूरा किया जाये। लापरवाही बरतने पर बैंको पर कार्रवाई की जायेगी। बस्ती जिले में 42 के सापेक्ष 18, सिद्धार्थ नगर में 38 के सापेक्ष 21 एवं संतकबीर नगर में 35 के सापेक्ष 18 ऋण वितरित किया गया है।
हाथरस की घटना को लेकर वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन ,महिलाओं ने तख्ती लेकर किया प्रदर्शन, फांसी की मांग