हाथरस गैंगरेप मामले में एक बार फिर हमलावर हुई मायावती, कही ये बात
लखनऊ: हाथरस में हुए गैंगरेप के बाद जिस तरह पीड़िता की हत्या हो गई उसको लेकर पूरे देश में आंदोलन का मौहाल बना है जिसको लेकर रविवार को एक बार फिर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने कहा कि पीड़ित परिवार ने डीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं लेकिन सरकार फिर भी चुप्पी साधे है। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई जांच को राजी हो गई लेकिन डीएम के वहां रहते मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है।
यह भी पढ़े:— देर रात हुई राम विलास पासवान की हार्ट सर्जरी, चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, ”हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालांकि सरकार सीबीआइ जांच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है ?। लोग आशंकित हैं।”
हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालाँकि सरकार CBI जाँच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहाँ रहते इस मामले की निष्पक्ष जाँच कैसे होे सकती है? लोग आशंकित।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2020
यह भी देखे:— क्या हाथरस मामले को टीआरपी के खेल में मीडिया ने बनाया पीपली लाइव
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।