उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

यूपी में मुख्यमंत्री योगी ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन

यूपी में मुख्यमंत्री योगी ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में कोविड जांच के लिए स्थापित आधुनिक कोबास लैब और 220 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। यह उत्तर प्रदेश की दूसरी कोबास लैब है। इस लैब में एक दिन में करीब 2500 आरटीपीसीआर जांचें की जा सकेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धनऔर आईसीएमआर का विशेष रूप से आभारी हूं। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज में 220 शैय्यायुक्त कोविड हॉस्पिटल तथा मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में कोबास लैब के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यगण और अन्य फैकल्टी मेम्बर्स समेत मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित करता हूं।

Image

उसी श्रृंखला में आज मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया गया है जिसे हमने डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में स्थापित किया है।

सीएम योगी ने कहा यूपी में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत न केवल पुराने मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लिए समय से धनराशि उपलब्ध करवाई, बल्कि मेडिकल कॉलेजों की भी एक लम्बी श्रृंखला उत्तर प्रदेश में स्थापित करने में अपना योगदान दिया है।

यह भी पढ़े:—  सुरक्षा एजेंसियों का दावा, यूपी में दंगे भड़काने के लिए रातों रात बनी वेबसाइट

सीएम योगी ने कहा प्रदेश की पहली कोबास-लैब का उद्घाटन आज यहां पर सम्पन्न हो रहा है। यह लैब प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित होगी। मैं इसके लिए प्रयागराज और प्रदेश के सभी नागरिकों को हृदय से बधाई देता हूं। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं, जिन्होंने देश को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लोगों को एक रचनात्मक सोच दी है। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में जो आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है, वह इसी का परिणाम है।


आगे यूपी सीएम ने कहा मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान 02 एम्स, 06 सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल ब्लॉक्स की स्थापना और 29 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हुई है। यह भारत सरकार के सहयोग से मुमकिन हो पाया है।


पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेज में कमी आई है और जो ट्रेंड चला है वह इस बात को साबित करता है कि टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर हम लोग कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


उन्होने कहा बाकी के टेस्ट हम रैपिड एंटीजन व ट्रू-नैट से सम्पन्न कर रहे हैं, मेरा विश्वास है कि कोबास-लैब प्रयागराज में स्थापित होने के बाद टेस्ट की क्वालिटी को बढ़ाने के साथ ही आरटीपीसीआर से होने वाले टेस्ट की क्षमता बढ़ाने में हमें काफी मदद मिलेगी।

यह भी देखें:— बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, राज्यपाल ने CM ममता बनर्जी को किया तलब


मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में कोबास-लैब की काफी दिनों से प्रतीक्षा थी। राज्य सरकार के किसी मेडिकल कॉलेज में यह पहली लैब हमें प्राप्त हो रही है। आरटीपीसीआर से हमने जो क्षमता प्राप्त की है, उसमें हम 60,000 टेस्ट प्रतिदिन के आसपास पहुंचे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button