चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पीजीआई में वैक्सीन के ट्रायल में बड़ी कामयाबी मिली है। पीजीआई में अभी ऑक्सफोर्ड कोविडशिल्ड वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है और इसका रिस्पांस अब तक अच्छा रहा है। पीजीआई में इस वैक्सीन की पहली डोज कारगर रही है। यहां अब तक 42 वॉलंटियर्स को ऑक्सफोर्ड कोविडशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में सड़क हादसे में पांच की मौत
पीजीआई के वायरोलॉजी डिपार्टमैंट की प्रो. मिनी पी सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी वॉलंटियर में पहली डोज के बाद कोई खतरनाक लक्षण सामने नहीं आए हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वैक्सीन कोरोना वायरस से लडऩे में कारगर साबित हो सकती है लेकिन, दूसरी डोज के ट्रायल के बाद ही इसका फैसला लिया जाएगा। जिन वॉलंटियर्स को अब तक पहली डोज दी गई है, उन्हें पीजीआई के सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
सिद्धार्थ शुक्ला ने खोया आपा, टास्क के दौरान गौहर खान संग उलझे