जल्द हो जायेगा भारत कोविड-19 मुक्त, 24 घंटे में 83,011 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 83,011 लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से ठीक हुए हैं, जबकि इस दौरान 78,524 नये लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आए हैं।
इस तरह से देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में 5, 458 की कमी आई है और अब यह घटकर 9,02,425 पर आ गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 83, 011 कोरोना मरीज ठीक हुए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।
देश में अब तक 58,27,704 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 78,524 नये लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 68,35,656 हो गया है।
इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। इसी तरह सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही।
यह भी पढ़े:— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर 2001 को बने थे गुजरात के मुख्यमंत्री
मंगलवार को 75,787 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात, दी थी, जबकि 61,267 नये लोग इसकी चपेट में आए थे। बुधवार को 82,203 लोग इस महामारी से ठीक हुए थे, जबकि 72,049 नये लोग इसकी चपेट में आए थे।
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 971 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब तक इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,05,526 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9.07,883 है। देश में इस समय मामलों का प्रतिशत 13.20 और रोगमुक्त होने वालों की दर 85.25 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.54 फीसदी रह गयी है।
यह भी देखें:— एयरफोर्स डे आज ,जाने कितने साल की हुई वायुसेना
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।