अपराधपंजाबब्रेकिंगराज्य

तीन बच्चों की हत्या कर पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सां​केतिक तस्वीर

बठिंडा : पंजाब के बठिंडा जिलेे में कल रात एक युवक ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि हमीरगढ़ गांव की घटना का पता सुबह चला। बेअंत सिंह, उनके सात वर्षीय बेटे प्रभजोत, तीन वर्षीय बेटी अर्ष और एक वर्षीय खुशी के शव सुबह मिले।

सां​केतिक तस्वीर

गांव वालों के अनुसार बेअंत की पत्नी लवप्रीत कौर की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और वह बच्चों की परवरिश करने में खुद को असमर्थ पा रहा था। वह आर्थिक व मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button