कन्नौज में कार की चपेट में आकर दो यात्रियों की मौत, सात जख्मी
कन्नौज : जिले के तिर्वा क्षेत्र में शनिवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह लगभग साढ़े तीन बजे दिल्ली से बिहार की ओर जा रही निजी डबल डेकर बस का टायर लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा क्षेत्र में लोहागढ़ के 187 मील के पास फट गया। चालक ने बस को किनारे खड़ा किया और टायर बदलने लगा। इस बीच कुछ यात्री बस से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गये।
उन्होंने बताया कि बस के यात्री एक्सप्रेस-वे खड़े थे कि एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया और बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में बिहार में मुजफ्फरपुर के राकेश कुमार ठाकुर (23) और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की सुश्री समीना (30) शामिल है। घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।